Email: kpmgdcaurai@gmail.com

Contact No: +91-9415788576

सत्र 2024-25 स्नातक प्रथम सेमेस्टर ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ

Smt. Anandiben Patel

Hon'ble Governor of Uttar
Pradesh & Chancellor


Shri Yogi Aditya Nath

Hon'ble Chief Minister of
Uttar Pradesh


Shri Yogendra Upadhyay

Higher Education Minister of
Uttar Pradesh


Dr. Amit Bhardwaj

Director Higher Education

Principal's Desk प्राचार्य की डेस्क
डॉ० प्रदीप नारायण डोंगरे प्राचार्य

ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से राजकीय महिला महाविद्यालयों की स्थापना प्रायः ऐसी जगहों पर की गयी है जहाँ पहले से महाविद्यालयों का अभाव है। केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय, औराई, भदोही की स्थापना सन् 2001 में इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर की गयी। इलाहाबाद-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्थित यह संस्थान कई एकड़ के परिसर में विकसित किया गया है। कला और विज्ञान संकाय के कुल 13 विषयों से समृद्ध स्नातक कक्षाओं के साथ हिंदी, समाजशास्त्र और गृह-विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई में इस महाविद्यालय में उल्लेखनीय सफलता पायी है। छात्राओं के बीच खेलकूद और शिक्षणेतर गतिविधियों की सुदृढ़ परम्परा यहाँ की विशेषता रही है।

नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षाओं के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। प्राध्यापक अपनी कक्षाओं के प्रति सजग रहे हैं। इस बात का सदैव ख्याल रखा जाता है कि छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव न हो। परिसर रैगिंग से पूरी तरह मुक्त है। परिसर को साफ-सुथरा और हरा-भरा रखने में प्राचार्य-प्राध्यापकों की प्रेरणा और कर्मचारियों की मुस्तैदी यहाँ देखी जा सकती है।विभिन्न अवसरों पर छात्राओं की सहायता से स्वच्छता और वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित कराए जाते रहे हैं। गाँव की छात्राएँ तेजी से आगे बढ़ रही हैं। वे विभिन्न क्षेत्रों में अपना सम्मानजनक स्थान बना रही हैं। गाँव की लड़कियों के आगे बढ़ने में राजकीय महाविद्यालयों की बहुत बड़ी भूमिका है। न्यूनतम फीस और अधिकतम सुविधा की नीति ने गाँव की लड़कियों को निर्बाध तरीके से उच्च शिक्षा हासिल करने में सहायता पहुँचाई है। यह गौरव केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय, औराई, भदोही को हासिल है।